evtric electric scooters specifications
आज हम Evtric motors की इलैक्ट्रिक स्कूटरों की बात करेंगे। Evtric की ओर से 2 इलैक्ट्रिक स्कूटर specifications को जानेंगे। इन मैं हमें कितनी रेंज और कितनी प्राइस मैं ये इलैक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध करवाए जा रही है इन सभी को इस पोस्ट मैं जानेंगे। आइए जानते है evtric के कौन कौन से है ये स्कूटर जिनकी चर्चा आज हम करने वाले है।
Evtric के जिन स्कूटरों की हम बात करने वाले है उन स्कूटरों का नाम axis और ride हैं। सबसे पहले axis electric scooter की specifications को जान लेते हैं।
Axis electric scooter specifications
अगर हम axis electric scooter की लाइटिंग की बात करे तो इसमें led light दिए गए हैं सीट लेंथ की बात करे तो, इसकी सीट की लेंथ 700 मिलीमीटर की है और इस इलैक्ट्रिक स्कूटर की ग्राउंड क्लियरेंस 190 मिलीमीटर की दी जाती है व्हील बेज इस स्कूटर मैं 1330 मिलीमीटर की दी जाती है।
image by googal |
इसमें ये सब फंक्शन भी दिए गए है drl, साइड स्टैंड सेंसर, स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन, और स्पीडोमीटर 7.5 इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया जाता है।
टायर साइज :- axis के फ्रंट और रियर मैं 12 इंच के widen ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
ब्रेक/ सस्पेंशन :- axis के फ्रंट मैं डिस्क और रियर मैं ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं axis electric scooter फ्रंट मैं टेलीस्कोपिक और रियर मैं hydraulic एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
पेलोड कैपेसिटी :- axis scooter की पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम की है।
कलर :- axis इलैक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर पर्शियन रेड, लेमन येलो तथा एंपरोर ग्रे, और मर्करी वाइट मैं उपलब्ध है।
मोटर पावर :- axis की मोटर पावर 250वॉट की है।
बैट्री :- इसमें 48 वोल्ट की 26 अंपियर-आर की लिथियम आयन बैट्री दी गई है।
चार्जिंग टाइम :- इसकी बैट्री 3.5 घंटे मैं 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
टॉप स्पीड :- axis scooter की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
रेंज :- axis की रेंज 75 किलोमीटर प्रति चार्ज की है।
evtric electric scooter price :- evtric के axis electric scooter की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 64994₹ है।
Axis scoter एक लो स्पीड इलैक्ट्रिक स्कूटर है। जो की सिटी के लिए बेहतर है। इस स्कूटर मैं अच्छी रेंज दी गई हैं स्कूटर का चार्जिंग टाइम भी अच्छा है।
Evtric motors ride electric scooter specifications
फीचर :- राइड इलैक्ट्रिक स्कूटर मैं भी evtric axis electric scooter की तरह लगभग-लगभग एक समान फीचर देखने को मिलता है इसमें भी स्पीडोमीटर मैं एलईडी डिसप्ले दिया गया है drl, स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन, साइड स्टैंड सेंसर दिया जाता है।
इस स्कूटर सीट हाइट 800 मिलीमीटर का है ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर का हैं। व्हील बेज 1330 मिलीमीटर का दिया गया है।
कलर :- ये स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ आता है। डीप cerulean ब्लू, पर्शियन रेड, और सिल्वर तथा नोबेल ग्रे, मर्करी वाइट
टायर साइज/ब्रेक/सस्पेंशन :- राइड स्कूटर मैं 12इंच winden ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इसके फ्रंट मैं डिस्क रियर मैं ड्रम ब्रेक दिए गए है। और इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया।
मोटर :- पावर राइड स्कूटर में मोटर की पावर 250 वॉट की पावर दी गई है।
बैट्री :- इसमें 48 वोल्ट की 26 एंपियर आर की लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
चार्जिंग टाइम :- इसका भी चार्जिंग टाइम axis स्कूटर के समान है इसको भी 80 प्रतिशत चार्ज होने मैं 3.5 घंटे का समय लगता है।
टॉप स्पीड :- axis electric scooter की तरह इसकी भी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
रेंज :- इसकी भी रेंज 75 किलोमीटर प्रति चार्ज है।
evtric electric scooter price in india :- ride electric scooter की दिल्ली मैं एक्स शोरूम प्राइस 67996₹ है।
Electric vehicles के बढ़ते बाजार को देखते हुवे evtric motors की ओर से हो सकता आगे आने वाले भविष्य ये evtric electric bike भी ला सकते हैं सकते है। इस बारे मैं आपका क्या कहना है अपनी प्रतिक्रिया कॉमेंट बॉक्स मैं कर सकते है।
इस आर्टिकल मैं बस इतना ही था आपको evtric electric scooter review कैसा लगा आप कॉमेंट कर सकते है।
evtric electric scooter website :- https://www.evtricmotors.com/